How to Become an Actor?
Top News: अब घर बैठे फ़िल्मी हीरो या हीरोइन बनने का सपना पूरा करे |
सबसे पहले बहुत-बहुत धन्यवाद ! इस आर्टिकल को अपने चुना पढ़ने के लिए तो चलिए अब आगे बात करते है जैसे कि हम सब जानते है कि हम लोगो मे बहुत लोगो का फ़िल्मी हीरो या हीरोइन बनने का सपना होता है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता के शुरू कहा से करे |
तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिस की मदद से आप घर बैठे अपना ये सपना पूरा कर सकते है बिना अपना रोज का काम छोड़े और ये बिलकुल भी मैटर नहीं करेगा अगर आप एक स्टूडेंट है, हाउसवाइफ है, बिजनेसमैन है, किसान है या कोई भी प्रोफेशनल है | आप अपने काम के साथ इसे कर सकते है |
तो आपको पता ही होगा के आज-कल बहुत से एक्टिंग इंस्टिट्यूट, स्कूल और कॉलेज है तो मै आपको इनको ज्वाइन करने के लिए नहीं बोल रहा हूँ लेकिन अगर आप करना चाहते हैं तो कर सकते है मै मना भी नहीं कर रहा हूँ मतलब ये आपकी मरजी है |
लेकिन एक और बहुत बढ़िया तरीका है जिस के जरिए आप ये कर सकते है अगर आप में सही में टैलेंट है एक फ़िल्मी हीरो या हीरोइन बनने का तो चलिए बिना और टाइम बर्बाद किये जानते है ये तरीका जिससे आप घर बैठे कैसे बन सकते है एक फ़िल्मी हीरो या हीरोइन।
मै ये आपको दो स्टेप मे बताउगा:-
Step 1:
तो ये तरीका बहुत ही आसान है लेकिन इससे पहले मै आपको एक बात कहना चाहता हु के आपको अच्छे से एक्टिंग, डांसिंग, फाइटिंग एक्ट्स, डायलॉग बोलना आना चाहिए तो आपको ये भी पता होगा के ये आप YouTube Videos पर बहुत मिल जाएंगे जिस मे बहुत से ट्रेनर होते है और यहा से आपको घर बैठे ट्रेनिंग मिल जाएगी क्योकि कोई भी बिना इन सब के अपना सपना पूरा नहीं कर सकता |
जैसेकि आपको लगता होगा के आपको ये सब बाद में सीखा दिया जायेगा लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है इस भ्रम मे ना रहे |
नोट:- निचे एक वीडियो दी गई है जिसमे एक्टिंग ट्रेनिंग दी जा रही है |
Step 2:
- अब दूसरे स्टेप की बात कर लेते है जब आपकी एक्टिंग करने मे कमांड हो जाएगी तब आपको अपना एक YouTube Channel चलाना है और उसमे अपना टैलेंट दिखाना है |
फिर अगर आप में सही में दम है तो आपके साथ बहुत लोग जुड़ने लगेंगे और इसके साथ आप कही audicene भी देने जायगे तो आपके पास खुद एक बहुत बड़ा प्रैक्टिकल प्रूफ होगा यूट्यूब चैनल के रूप में |
और ये भी हो सकता है के आपको कोई खुद ही बुला ले और अगर आपका टैलेंट लोगो को बहुत पसंद आ गया तो फिर आपको किसी की भी जरूरत नहीं और इसके आलावा आपकी YouTube Channel से भी कमाई होती रहेगी Google Adsense के माध्यम से |
इस तरीके से आपकी खुद की एक पहचान बन जाएगी | YouTube Channel का आपको एक और बहुत बड़ा फायदा भी होगा के कमेंट में आप ये भी देख सकते है के लोग आपके बारे में क्या बोल रहे है उस हिसाब से जो आपको अपने में कमी लगेगी तो उसको सुधार सकते है |
और एक खास बात ये है के आप ये सब किसी भी age में इसको try कर सकते है | ये मटर बिलकुल भी नहीं करता के आपकी age क्या है |
Note: YouTube Channel kaise benta hai vo aap Google search kar k aram se bna skte hai apko bahut videos ya phir blog posts mil jayegi ish k bare mah.
तो इस तरीके से घर बैठे आप अपने फ़िल्मी करियर की सुरवात कर सकते है | अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है मै आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोसिस करुगा |
कृपया इसको शेयर करना न भूले अपने परिवार, दोस्तों के साथ |
अगर आपको इस से रिलेटेड आगे भी जानकारी या फिर करियर से संबधित जानकारी मिलती रहे तो इस पोस्ट के सबसे ऊपर एक LIKE बटन को क्लिक करना न भूले |
Well, All the Best in Advance for your Career.
Bhai bahut sahi tarika batiya hai….Thanks
Thanks & Welcome, Shiv Pratap
very nice
Thanks Abhishek
Superb Advise
Thanks Anju